अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकताओं को आज पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। गनीमत यह रही कि किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है।
परिषद के कार्यकर्ता मंगलवार को पेपर लीक मामले और वीरांगना मामले को लेकर मुख्यमंत्री आवास की तरफ मार्च कर रहे थे। इस दौरान पुलिस से कार्यकताओं की झड़प हो गई। पुलिस ने आव देखा न ताव, ताबडतोड़ लाठियां बरसाना शुरू कर दीं।
पिछले दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं ने मुख्यमंत्री को राजस्थान विश्वविद्यालय में काले झंडे दिखाए थे। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया था और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। आज के कूच और पुलिस एक्शन के पीछे काले झंडे की घटना भी एक वजह मानी जा रही है।
