केंद्र सरकार ने वोटर आईडी और आधार लिंक करने की डेडलाइन बढ़ा दी है। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अब यह सुविधा अगले साल तक रहेगी। तब तक कोई कार्ड धारक वोटर आईडी व आधार को लिंक नहीं करा पाता है तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। यह काम पूरी तरह स्वैच्छिक है, जिसका कई तरह से फायदा मिलेगा।
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अभी तक वोटर आईडी और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख 1 अप्रैल, 2023 थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 कर दिया गया है। इस प्रकार कार्ड धारकों को यह काम निपटाने के लिए पूरे 1 साल का अतिरिक्त समय दिया गया है। सरकार ने यह भी कहा है कि आधार और वोटर आईडी को लिंक करने का काम पूरी तरह स्वैाच्छिक है और इसे जरूरी नहीं रखा गया है। हालांकि, चुनाव आयोग ने दोनों कार्ड लिंक करने के कई फायदे भी बताए हैं। आयोग का कहना है कि इससे सही मतदाता की पहचान और एक ही लोकसभा क्षेत्र में समान नाम से दो पंजीकरण होने को रोका जा सकता है।
वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से किया जा सकता है।
