जयपुर के एसएमएस अस्पताल में कोरोनो के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए नई लैब शुरू होने से पहले वहां चोरी हो गई। लैब का सामान की चोरी में वो तीन लैपटॉप भी हैं, जिनमें कोरोना से संबधित महत्वपूर्ण डाटा बताया जा रहा है। लैब के इंजार्च की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लैब के आसपास लगे सीसी कैमरों देखे गए हैं।
एसएमएस थाना पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर बताया कि माइक्रोबायोलॉजी लैब के अंदर ही बैकलोम लैब के नाम से नई जगह दी गई थी। इसी में सीपीआर मशीन, जांच मशीनें और अन्य मशीनों को लगाया जा रहा था। इन मशीनों से तीन लैपटॉप जुड़े हुए थे। इन लैपटॉप में कोरोनो से संबधित डाटा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां थी। लैब को आखिरी बार 25 मार्च को खोला गया था। उसके बाद 29 मार्च को जब लैब खोली गई तो वहां रखा सामान अस्त व्यस्त मिला और मशीनरी से जुड़े कुछ उपकरण और लैपटॉप नहीं मिले। स्टाफ ने इस बारे में तुरंत लैब इंजार्च डाक्टर एस के सिंह को सूचना दी।
एसएमएस प्रशासन ने पहले अपने स्तर पर जांच की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर गुरुवार शाम इस बारे में एसएमएस थाना पुलिस को सूचना दी गई और अब केस दर्ज कराया गया है।
