कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद आज जेल से रिहा हो गए। वो रोड रेज के एक केस में पटियाला जेल में बंद थे। शनिवार शाम उन्हें जेल से रिहा किया गया।
सिद्धू को रोड रेज के मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई थी, जिसे पूरा होने पर वो आज जेल से बाहर निकले। उनके जेल से बाहर आने पर समर्थकों में खुशी की लहर है। सिद्धू की रिहाई से पहले ही उनके कई पोस्टर सड़कों किनारे लगाए गए थे। जेल गेट पर सिद्धू की रिहाई को लेकर ढोल-ननाड़े बजाए जा रहे थे। उनके जेल से बाहर आते ही समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला सेंट्रल जेल में 317 दिन रहे।
जेल से बाहर सिद्धू ने सबसे पहले धरती को प्रणाम किया। साथ ही जेल के बाहर जुटे समर्थकों को प्रणाम किया। इससे पहले सिद्धू की रिहाई में देरी होती रही। पहले उनकी रिहाई सुबह 11 बजे और फिर 3 बजे कही गई, लेकिन वह शाम करीब 6 बजे रिहा हो पाए।
