राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचरों के तबादलों की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ ने सरकार को 20 अप्रैल का अल्टीमेटम दे दिया है। तब तक तबादले को लेकर आवेदन मांगने को कहा है, अन्यथा 5 मई से प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
राजस्थान शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता रंजीत मीणा ने बताया कि आज मुख्यमंत्री आवास के अधिकारियों के साथ पर प्रदेश अध्यक्ष की बैठक हुई, जिसमें सरकार को इस मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में आंदोलन की रूपरेखा बताने का साथ अनुरोध किया गया है कि सरकार हमारी बात को माने, थर्ड ग्रेड टीचरों को बड़ी राहत मिले।
उन्होंने कहा कि बीते रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की प्रदेश महासमिति की हुई बैठक में चर्चा हुई कि इतने ज्ञापन देने के बाद भी सरकार थर्ड ग्रेड टीचरों के तबादले नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में संघ 20 अप्रैल तक का राजस्थान सरकार को अल्टीमेटम देगा। उस दिन तक सरकार थर्ड ग्रेड टीचरों से आवेदन मांग लेती है तो ठीक है, यदि नहीं मानती है तो 5 मई से राजस्थान में बड़ा आंदोलन होगा। हमारे प्रदेश अध्यक्ष शिक्षकों के साथ हर जिले में जाएंगे और 2 लाख से अधिक थर्ड ग्रेड टीचर्स को एकत्रित कर सरकार के सामने खड़ा करेंगे।
मीणा के अनुसार थर्ड ग्रेड टीचर के समर्थन में फर्स्ट ग्रेड और सेकेंड ग्रेड के टीचर्स भी हैं। बहुत बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनी है। सरकार को समझना चाहिए कि चुनाव भी नजदीक हैं। मुख्यमंत्री गहलोत सभी को बुलाकर उनकी मांगें पूरा कर रहे हैं। इतने जिले घोषित कर दिए हैं तो फिर एक छोटी सी मांग वह क्यों नहीं पूरी करते हैं।
