आखिर राजस्थान पुलिस ने पेपरलीक कांड के मास्टरमाइंड एक लाख के इनामी शेरसिंह को ओडिशा से पकड़ा गया। उसे जयपुर जाया जा रहा है। यहां उसके खिलाफ दर्ज केसेज में ट्रायल शुरू की जाएगी। वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामलों का वह मास्टर माइंड था। उसने भूपेन्द्र सारण को करीब एक करोड़ रुपए में जीके का पेपर बेचा था।
इस मामले में अब सिर्फ भूपेन्द्र सारण ही फरार है। उसकी भी तलाश जोर शोर से जारी है। मामले की जांच कर रही उदयपुर पुलिस और एसओजी की टीमें जांच पड़ताल कर रही हैं। एसओजी के अफसरों ने बताया कि पिछले सप्ताह जयपुर से शेरसिंह की प्रेमिका को पकड़ा गया था। वह एसबीआई बैंक में अफसर हैं और उसके बारे में सूचना मिली थी कि शेरसिंह के साथ मिलकर उसने पेपर बेचने और पेपर बेचने के बाद मिला पैसा ठिकाने लगाने का काम किया है।
प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो एसओजी को शेरसिंह के बारे में जानकारी मिल गई। आरोपी को जयपुर के बाद उदयपुर ले जाया जाएगा। उसके खिलाफ उदयपुर में केस दर्ज है।
नवम्बर के महीने में चलती बस से कई लोगों को पकड़ा गया था। उसमें कई अभ्यर्थी थे और बाकी शिक्षक थे। वे परीक्षा सेंटर पर पहुंचने से पहले अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करवा रहे थे। पूरी की पूरी बस को ही थाने ले जाया गया और उसके बाद से अब तक इस मामले में साठ से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
