देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्र और राज्यों को सहयोगात्मक भावना से काम करने की जरूरत है। इस बैठक की खास बात यह रही कि अभी भी मास्क को अनिवार्य नहीं किया गया और राज्यों से कहा गया कि वे कोविड टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान दें।
समीक्षा बैठक 2 घंटे तक चली, जिसमें राज्यों को यह निर्देश दिए गए कि वह कोरोना से लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। उन्हें डरने की नहीं, ध्यान रखने की जरूरत है। बैठक में दो दिन 10-11 अप्रैल को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर राज्य को 8 -9 तारीख को समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ-साथ टी-3 की नीति–ट्रैक, ट्रेस एंड ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोविड अनुकूल व्यवहार करने पर पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा मॉनिटरिंग करने को कहा गया।
मांडविया ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र ट्रैक, ट्रेस और ट्रीटमेंट को दोहराया। उन्होंने कहा, हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है। उन्होंने कहा, 10 व 11 अप्रैल को पूरे देश में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल होगी, इसमें सभी स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल का दौरा करें।
