सचिन पायलट के अनशन के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 6 मिनट 49 सेकंड के एक वीडियो में कई घोषणाएं कर दीं। साथ ही 24 अप्रेल से लगने वाले महंगाई राहत कैंप के फायदे गिनाए।
मुख्यमंत्री गहलोत का वीडियो जारी किए जाने का समय चर्चा का विषय बन गया। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सुबह 11 बजे जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन में बैठने को लेकर पूर्व में ही ऐलान कर दिया था। सीएम गहलोत की ओर से ठीक उसी समय ‘राजस्थान के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा’ के संदेश के साथ वीडियो जारी किया गया।
वीडियो में उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातों को प्रदेश की जनता के साथ साझा किया। इस दौरान उन्होंने 24 अप्रेल से शुरू हो रहे महंगाई राहत कैम्प और उसके फायदों पर फोकस करते हुए अपनी बात रखी। इसके साथ-साथ बजट सत्र के दौरान घोषित 10 महत्वपूर्ण योजनाओं का ज़िक्र करते हुए लोगों से महंगाई राहत कैम्प से राहत पाने की अपील की।
सीएम गहलोत ने कहा कि वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर-वन राज्य बनाने का सपना है। इस सपने को साकार करने के लिए पिछले 4 बजट एवं इस साल के बचत-राहत-बढ़त के बजट में ऐसी कई घोषणाएं की हैं और योजनाएं बनाई हैं, जो किसी दूसरे राज्य में नहीं है। किसी और राज्य में जनता को मुफ्त में 25 लाख तो क्या 10 लाख रुपए का भी बीमा नहीं मिल रहा है। किसी अन्य राज्य में न ही ₹500 में सिलेंडर भरवाए जा रहे हैं और न ही ऐसी किसी योजना पर विचार किया जा रहा है।
गहलोत ने कहा कि सिर्फ राजस्थान में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है, वो भी बिना किसी प्रीमियम के। ऐसे बहुत से ऐतिहासिक फैसले किए गए हैं, जिनसे राजस्थान के लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी, पैसे की बचत होगी और हमारी आने वाली पीढ़ी को बढ़त मिलेगी। गहलोत ने कहा हर परिवार चाहता है कि कुछ पैसे बचाए। बच्चों की पढ़ाई और पालन-पोषण में जितने पैसे खर्च किए जाएं उतना कम है, लेकिन क्या आपको मालूम है राजस्थान के लाखों घरों में सिलेंडर खाली रखे हुए हैं। बच्चों का पेट भरने के लिए माएं अपने फेफड़े खराब कर रही हैं। लकड़ी जलाकर खाना बना रही हैं। राजस्थान सरकार ने उनका दर्द समझा। हर महीने में ₹1150 में गरीब आदमी सिलेंडर नहीं भरवा पा रहा था, इसलिए राजस्थान सरकार गरीब लोगों के लिए गैस भरवाने का काम सिर्फ ₹500 में करने जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नई पहल की है। ‘राहत-बचत-बढ़त’ वाले 2023 बजट की 10 नई परियोजनाओं के लाभ उन लोगों को मिलेंगे जो इसके असली हकदार हैं और अपने हक के लाभ का मांग कर रहे हैं। 24 अप्रैल से पूरे राजस्थान के कोने-कोने में हजारों ”महंगाई राहत कैंप” लगाए जाएंगे। इन कैम्पों में आकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाना ज़रूरी होगा। ये कैंप तब तक चलेंगे जब तक हर किसी का पंजीयन न हो जाए। जिनको लगता है कि उन्हें योजनाओं की जरूरत नहीं है और अतिरिक्त लाभ नहीं चाहिए वो पंजीकरण न कराएं। गहलोत ने वीडियो के आखिरी हिस्से में प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि महंगाई को देखते हुए आप महंगाई राहत कैंप अवश्य जाएं। जो योजना का लाभ आपको मिल सकता है, उसे अवश्य लें। अगर आपको कैंपों के अंदर कोई दिक्कत आए तो 181 पर फोन करके जरूर बताएं। आप सभी का परिवार कुशल-मंगल रहे, आपको राजस्थान सरकार की किसी भी बीमा योजना की जरूरत नहीं पड़े, यही मेरी भगवान से प्रार्थना है।
