भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने 5 अप्रैल को सात फेरे लिए हैं। उनके पति अंकित बल्हारा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वह हरियाणवी फिल्म चंद्रावल के डायरेक्टर भाल सिंह बल्हारा के बेटे हैं। पिछले एक साल से सविता और अंकित के परिजनों के बीच बातचीत चल रही थी।
अंकित बल्हारा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के प्ले बैक सिंगर भी हैं। पिछले साल अप्रैल में सविता-अंकित के रिश्ते को पक्का कर दिया गया था। लेकिन पूरे एक साल बाद दोनों ने सात फेरे लिए। सविता ने बताया कि उनकी सास और पति ने टोक्यो ओलंपिक के उनके सभी मैच देखे थे। उसके बाद उन्हें पता चला कि सविता सिरसा में रहती हैं। फिर रिश्तेदारों की बीच बातचीत की शुरुआत हो गई। सविता के पिता ने बाताया, मेरे दामाद ने शगुन के रूप में केवल एक रुपये लिया।
सविता ने बताया, बातचीत शुरू होने के बाद अंकित और उनका परिवार काफी अच्छा लगा। मैं भी ऐसा ही चाहती थी, जैसा मैं चाहती थी वैसा ही परिवार मिला। टोक्यो ओलंपिक के 3 महीने बाद हमारी बातचीत शुरू हो गई थी। मैं चाहती थी पापा लड़का पसंद करें। उन्होंने बताया कि लड़का और परिवार पसंद है। उसके बाद मुझसे पूछा तो मुझे भी पूरा परिवार पसंद आया।
सविता पूनिया 12 अप्रैल को कैंप में वापसी करेंगी। उनके पिता ने बताया कि शादी के बाद भी वह टीम इंडिया के लिए अपना खेल जारी रखेंगी। उनका टारगेट ओलंपिक 2024 जीतने का है। सविता की शादी में हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष दलीप टर्की भी शामिल हुए। उन्होंने दोनों को आशीर्वाद देते हुए अंकित से गुजारिश की कि वह सविता को ओलंपिक्स में खेलने दें।
