राजस्थान में गो-तस्करी को लेकर आए-दिन मचते बवाल के बीच भरतपुर जिले के कामां कस्बे में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां गौतस्करों ने रात तीन बजे घर में बंधी गाय को खोला और चंद मिनटों में स्कार्पियो गाड़ी में लादकर रफूचक्कर हो गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से गौतस्करों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। गो पालक जसवंत सिंह ने बताया कि शाम को गाय घर के अंदर बंधी हुई थी। जब सुबह जागकर देखा तो गाय नहीं मिली। आसपास के क्षेत्र में उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा तो आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। उसमें दिखाई दिया कि रात तीन बजे घर में बंधी गाय को गौतस्करों द्वारा खोला गया। उसके बाद वे गाय को स्कार्पियो गाड़ी में लादकर आसानी से ले जाते हुए दिखाई दिए। इस वारदात को तीन से चार गौस्तकरो ने अंजाम दिया। इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। हालांकि पुलिस की ओर से जानकारी सामने नहीं आई है।
