दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी। इस केन्द्रीय जांच एजेंसी ने 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे सीएम केजरीवाल को बुलाया है।
सीबीआई की तरफ से केजरीवाल को समन भेज कर उन्हें 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। इससे पहले कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया की जमानत याचिका पर बुधवार 12 अप्रैल को सुनवाई हुई। ईडी ने सिसोदिया को इस पूरे मामले का अहम साजिशकर्ता बताया है।
