बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र 87 साल के हो चुके हैं और फैंस के साथ सोशल मीडिया पर कनेक्ट रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा शेयर कर दिया था, जिससे फैंस को उनकी सेहत को लेकर चिंता सताने लगी। फैंस ने सवाल पूछने शुरू किए तो धर्मेंद्र ने सफाई दी कि वो बिलकुल ठीक हैं। वो खुश भी हैं और स्वस्थ भी।
धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक दुःख भरा गाना…लगता नहीं है जी मेरा… सुनते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने ‘उदासी भरी शाम’ लिखा, जिसको देखने के बाद फैंस परेशान हो गए थे और उनसे उनकी परेशानी की वजह पूछने लगे। धर्मेंद्र ने फैंस की चिंता देख रहा नहीं गया और उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- लव यू फ्रेंड्स, लगता नहीं है जी मेरा… माय फेवरेट। मैंने आपके लिए ट्वीट किया… वरना मैं काफी खुश और स्वस्थ हूं। आप सभी के प्यार के साथ…. जीते रहो। आपकी प्यार भरी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद।
इसके बाद धर्मेंन्द्र ने बैसाखी के मौके पर एक कविता भी सुनाई। फैंस उनके वीडियो पर कॉमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- कृपया अपना ख्याल रखें !! रब आपको लंबी उम्र से दें और आप हमसे ऐसे ही बातें करते रहें। एक अन्य ने लिखा- धरम जी, आपको इस मूड में देखकर बहुत अच्छा लगा…आपके जज्बात छू जाते हैं… बैसाखी दी बधाईयां।
