राजस्थान के वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी के बाद उसके बेटे को दोस्त सहित आज गिरफ्तार कर लिया गया। अब यह जांच करने की कोशिश की जाएगी कि क्या इन दोनों की मिलीभगत पेपर लीक करवाने को लेकर थी या नहीं।
एसओजी ने बाबूलाल कटारा के बेटे डॉ दीपेश कटारा और उसके दोस्त गौतम कटारा को गिरफ्तार कर उनके तीन दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। एसओजी ने डॉक्टर दीपेश को उसके घर से पकड़ा है। उसका दोस्त गौतम कटारा सरकारी टीचर है। दीपेश की अभी कहीं पर पोस्टिंग नहीं है। उसका दोस्त गौतम कटारा शीशोद के सरकारी स्कूल में अध्यापक है। अभी तक एसओजी ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती मामले में आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा, उसके भांजे विजय कटारा, ड्राइवर गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया था। जिन्हें अजमेर लाया गया है। बाबूलाल कटारा पर आरोप है कि पेपर लीक की शुरुआत बाबू लाल कटारा ने ही की। प्रश्न पत्रों को रखने का जिम्मा बाबूलाल कटारा को दिया गया था। वह प्रश्न पत्रों के छह सेट अपने घर लेकर गए थे। फिर अपने भांजे विजय कटारा से हर सेट के सवाल लिखवा कर बेचे। बाबूलाल कटारा को अभी पद से निलंबित नहीं किया है, इसकी कार्यवाही चल रही है।
