इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों की तारीखों की घोषणा बीसीसीआई ने कर दी है। प्लेऑफ एवं फाइनल के मुकाबले 23 मई से 28 मई के बीच चेन्नई एवं अहमदाबाद में होंगे।
टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मुकाबला 23 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही होगा। दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की खिताबी जंग भी 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी।
आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हुईं, जिसमें गुजरात की टीम चार गेंद शेष रहते पांच विकेट से मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही।
आईपीएल 2023 के अब तक हुए मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स की टीम छह मुकाबलों में दो हार एवं चार जीत के साथ आठ अंक (+1.043) लेकर पहले स्थान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने छह मुकाबलों में पांच हार एवं महज एक जीत के साथ दो अंक (-1.183) लेकर सबसे निचले पायदान पर है।
