सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई। ईद के मौके पर आई इस फिल्म की ओपनिंग इतनी फीकी रही कि सलमान के करियर में कुछ अनचाहे रिकॉर्ड बन गए।
सलमान 4 साल बाद इस मौके पर फिल्म लेकर थिएटर्स में पहुंचे। फिल्म से हर किसी को धुआंधार ओपनिंग की उम्मीद थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट्स चौंकाने वाली हैं। 15.81 करोड़ रुपये के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ओपनिंग कलेक्शन सभी की उम्मीदों से बहुत पीछे छूट गया है। इसी के साथ फिल्म ने ‘अनचाहे’ रिकॉर्ड बना डाले।
बॉलीवुड के ए-लिस्ट एक्टर्स में से एक अक्षय कुमार, पिछले साल से बॉक्स ऑफिस पर बहुत स्ट्रगल कर रहे हैं। उनकी एक के बाद एक पांच फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं, लेकिन इनमें से ‘राम सेतु’ को ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बड़ी ओपनिंग मिली थी। 15 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन के साथ ‘राम सेतु’ 2022 की टॉप ओपनिंग वाली फिल्मों में से एक थी। सलमान की फिल्म का पहले दिन, अक्षय की फ्लॉप फिल्म के बराबर कमाना अच्छा संकेत नहीं है।
