उत्तराखंड चार धाम यात्रा की शुरुआत शनिवार 22 अप्रैल से शुरू हो गयी है। 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे। मगर कपाट खुलने से पहले वहां शनिवार और रविवार को भारी बर्फबारी हो गई। इसके बाद सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है। मौसम विभाग के अनुसार 29 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।
उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने यात्रियों से अपील की है कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुये अपनी यात्रा की शुरुआत करें। जिला प्रशासन ने भी ऐसी ही अपील की है। जिला प्रशासन की टीम की ओर से कहा गया है कि श्रद्धालु मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए यात्रा की तैयारी करें। इधर, खराब मौसम देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने केदारनाथ के रजिट्रेशन पर रोक लगाई है। अब मौसम साफ होने के बाद ही रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
सनातन धर्म में चार धाम यात्रा का विशेष महत्व है। हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचते हैं। वैसे केदारनाथ धाम में आज सुबह चटक धूप खिली, लेकिन पल-पल मौसम बदल रहा है जिससे दिक्कतें बढ़ रही है।
