जल्द ही लोगों को अनचाहे कॉल्स और एसएमएस से होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा। साथ ही फ्रॉड लिंक वाले एसएमएस से भी मुक्ति मिलेगी। इसके लिए टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने एक बड़ा कदम उठाया है।
ट्राई ने देशभर की टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले स्पैम फिल्टर्स का इस्तेमाल करें। इससे लोगों के फोन पर आने वाले अनचाहे और स्पैम कॉल्स और एसएमएस ब्लॉक किए जा सकेंगे। ट्राई के निर्देशानुसार टेलीकॉम कंपनियों के स्पैम फिल्टर्स लगाने और इससे लोगों को अनचाहे और स्पैम कॉल्स और एसएमएस से छुटकारा अगले महीने से मिलने लगेगा। इसकी शुरुआत के लिए 1 मई, 2023 का दिन निर्धारित किया गया है। ट्राई के निर्देशानुसार अनचाहे और स्पैम कॉल्स और एसएमएस ब्लॉक करने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों का एक कॉमन प्लेटफॉर्म होगा। टेलीकॉम कंपनियाँ अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल नहीं करेंगी। कॉमन प्लेटफॉर्म पर ही उन्हें उन सभी अनचाहे और स्पैम कॉल्स और एसएमएस की जानकारी डालनी होगी, जिन्हें ब्लॉक किया जाएगा।
