जोधपुर जिले के लोहावट थाना इलाके में इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर डालने के चक्कर में तीन बहनों की जान चली गई। ये बहनें खेत में घूमने का बाद बावड़ी पर खड़ी होकर वीडियो बना रहीं थीं। तभी एक बहन का पैर फिसल गया औऱ वह बावडी में जा गिरी। उसे बचाने के लिए दो अन्य बहनें भी बावड़ी में कूद गई। तीनों की मौत हो गई।
तीन बहनों की लाशें घर पहुंची तो परिवार का रो रोकर हाल बेहाल हो गया। पूरा गांव उनके घर आकर जमा हो गया। कोहराम मचता चला गया। जरा सी गलती से तीनों की मौत हो गई। मरने वालों में सबसे छोटी बहन तेरह साल, उससे बड़ी पंद्रह साल और सबसे बड़ी 22 साल की थी। सबसे बड़ी बहन की शादी अभी सात महीने पहले ही हुई थी। पुलिस ने आज तीनों के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया है।
लोहावट पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित भारंगों की ढाणी में यह हादसा हुआ। गांव में रहने वाले भागीरथ विश्नोई की बेटी 22 साल की प्रियंका शादी के बाद अपने गांव आई हुई थी। वह अपनी चचेरी बहन पंद्रह साल की संजू के साथ अपने खेत पर गई थी। इस दौरान परिवार की एक और बेटी 13 साल की कौशल्या भी साथ हो गई। तीनों खेतों में घुमे और उसके बाद तीनों बावड़ी के पास आकर थम गए और वहां पर इंस्टाग्राम पर डालने के लिए तीनों वीडियो बनाने लगी।
इसी दौरान एक बहन का पैर फिसल गया और वह सीधी बावड़ी में जा गिरी। उसे बचाने के लिए दूसरी और फिर तीसरी भी पानी में जा गिरी और तीनों की मौत हो गई। कुछ देर के बाद परिवार का एक सदस्य वहां आया तो मौके के हालात देखकर परिवार के अन्य लोगों को बुलाया। प्रियंका का फोन पानी में सतह पर था। तुरंत बावड़ी में उनकी तलाश की गई। तीनों को अचेत बाहर निकाला गया और फिर अस्पताल लेकर जाया गया। तीनों की मौत हो चुकी थी।
