राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के गले में एक व्यक्ति ने दो कोबरा सांप डालने की कोशिश की। यह घटना शनिवार रात जैसलमेर के भणियाणा की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भणियाणा के फलसुंड कस्बे में एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सालेह मोहम्मद और पीसीसी सदस्य रणवीर सिंह गोदारा पहुंचे थे।
इसी बीच डांस कार्यक्रम और नाटक के दौरान एक सपेरे ने दो कोबरा लाकर मंत्री सालेह मोहम्मद के गले में डालने कोशिश की। ये देख सुरक्षा कर्मियों ने सपेरे को मंत्री से दूर किया। वहां मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड़ कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद सपेरे को अपनी गलती का अहसास होने पर उसने सार्वजनिक मंच से मंत्री से माफी मांगी। मंत्री सालेह मोहम्मद ने उसे माफ भी कर दिया।
