यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय द्वारा मां काली की फोटो को शेयर करने पर भारत में हंगामा मच गया। हिंदुओं ने यूक्रेन के इस कृत्य के लिए नाराजगी जताई। इसके बाद यूक्रेन के विदेश मामलों की प्रथम उप मंत्री एमिन झापरोवा ने आज अपनी गलती को मानते हुए भारत की जनता से माफी मांग ली।
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 30 अप्रैल को हिंदुओं में पूजनीय मां काली की एक आपत्तिजनक फोटो शेयर की गई। इस आपत्तिजनक फोटो को देखकर भारत में लोग नाराज हो गए। भारत के ट्विटर यूजर्स ने इसे अपमानजनक और ‘हिंदूफोबिक’ बताया। साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस पर ऐक्शरन लेने की मांग की। इस बात की जानकारी जब यूक्रेन के विदेश मामलों की प्रथम उप मंत्री एमिन झापरोवा को हुई तो उन्होंने तत्काल अपनी गलती को मानते हुए भारत की जनता से क्षमा मांगी और कहाकि, हमें यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के ट्वीट पर हिंदू देवी काली की मूर्ति की खंडित प्रतिमा पेश करने के लिए खेद है। यूक्रेन और इसके लोग अद्वितीय भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं और भारत के समर्थन की अत्यधिक सराहना करते हैं। चित्रण को पहले ही हटा दिया गया है।
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 30 अप्रैल को मां काली की फोटो ‘वर्क ऑफ आर्ट’ कैप्शिन के साथ शेयर की गई थी। फोटो में मां काली को हॉलीवुड की एक्ट्रे स मर्लिन मुनरो की तरह दिखाया गया है। मर्लिन मुनरो की तरह चेहरे वाली मां काली का चेहरा ब्लांस्टो से हुए धुंए में नजर आ रहा है। उनकी जीभ बाहर है और गले में खोपड़ियों की माला है। इस फोटो से हिंदू नाराज हो गए। लोग अपने-अपने ट्विटर हैंडल पर कमेंट करने लगे, यही वजह है, जिस कारण भारत से यूक्रेन को किसी तरह का कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है।
कुछ ट्विटर यूजर्स इस तरह से नाराज हुए कि उन्होंने ट्विटर मालिक व सीईओ एलन मस्क और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करना शुरू कर दिया। यूजर्स ने इन दोनों से यूक्रेन के खिलाफ सख्तए कार्रवाई की मांग की। भारत में जबरदस्त विरोध को देखते हुए यूक्रेन ने अपनी गलती मानी और रक्षा मंत्रालय द्वारा कुछ समय बाद ही इस फोटोग्राफ और ट्वीट को हटा लिया गया।
