बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र के घर में जल्दी ही शहनाई बजने वाली हैं। खबर है एक्टर सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल ने अपने हमसफर को चुन लिया है और सगाई भी कर ली है।
बॉलीवुड स्टार व सांसद सनी देओल के बेटे करण देओल ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है और अब शादी करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करण देओल की सगाई कुछ महीने पहले ही हुई है। उन्होंने गुपचुप तरीके से इस सगाई के कार्यक्रम को पूरा कर रिश्ता पक्का किया। सगाई के कार्यक्रम में देओल परिवार शामिल था। करण के दादा धर्मेंद्र और दादी प्रकाश कौर भी मौजूद रहे। दोनों ने इस नए जोड़े पर आशीर्वाद दिया।
बताया जा रहा है कि करण देओल की होने वाली हमसफर का बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री से कोई वास्ता नहीं है। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वे अगले महीने जून में 7 फेरे ले सकते हैं।
सनी देओल के बेटे करण बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। साल 2019 में करण देओल ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखा। इस फिल्म का डायरेक्शन उनके पिता और एक्टर सनी देओल ने किया था, जबकि एक्ट्रेस शहर बाम्बा इस फिल्म में लीड रोल में थीं। वह जल्द ही ‘अपने 2’ में दिखाई देंगे, जिसमें दादा धर्मेंद्र और चाचा बॉबी देओल भी हैं।
