राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक टैंकर आठ लोगों के लिए काल बनकर आया और कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना गुरूवार दोपहर की है। जब दूदू के पास रामनगर के पास एक चलती कार के पास पहुंचे टैंकर का अचालक टायर फट गया और वह कार पर पलट गया।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और हाईवे पर जाम लग गया। लोगों ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। यह हादसा जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर रामनगर के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, हाईवे से गुजर रहे सीमेंट से भरे टैंकर का अचानक से टायर फट गया। टायर फटते ही टैंकर आल्टो कार पर जा पलटा। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर में दबने की वजह से कार पूरी तरह पिचक गई। इस हादसे में ऑल्टो में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के हॉस्पिटल पहुंचाया। वहीं शवों को कार से निकाला जा रहा है।
