एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी मां माला तिवारी के साथ एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है कि कुछ समय पहले बिग सी (कैंसर) चुपके से घुस आया और हमारे परिवार को अस्त-व्यस्त करने की कोशिश की। हम हताश और निराश के साथ बेबस भी थे। मगर मेरी मां के कभी हार नहीं मानने वाले रवैये और इच्छाशक्ति के कारण हम बड़े साहस के साथ आगे बढ़े और अंधेरे को जीत लिया। आखिरकार इसने हमें जो सिखाया और हर दिन सिखाता रहता है, वह है-आपके परिवार के प्यार, सपोर्ट से बड़ी कोई महाशक्ति नहीं है।
कार्तिक आर्यन के पोस्ट पर कई सितारों ने उनकी मां की जल्दी रिकवरी की कामना की है। इस इमोशनल पोस्ट पर विक्की कौशल, एकता कपूर, सोनम कपूर, सोनम चौहान, सान्या मल्होत्रा, रोनित रॉय, अनुपम खेर, कबीर खान समेत कई सेलेब्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
