दिल्ली में जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के धरना-प्रदर्शन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने समर्थन में राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा की है।
7 मई को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान नेता, सैकड़ों किसानों के साथ जंतर मंतर का दौरा पहलवानों को अपना समर्थन देंगे। उसके बाद एसकेएम का प्रतिनिधि-मण्डल दिल्ली पुलिस आयुक्त, केंद्रीय खेल मंत्री, गृह मंत्री समेत महत्वपूर्ण प्रशासनिक और राजनीतिक व्यक्तियों के पास जाएगा और ब्रिज भूषण शरण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करेगा।
एसकेएम की ओर से 11 से 18 मई तक देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इसमें सार्वजनिक बैठकें और विरोध मार्च आयोजित किए जाएंगे। वहां बृज भूषण शरण सिंह और उनके समर्थक भाजपा सरकार के पुतले फूंके जाएंगे।
किसान नेताओं ने कहा, एसकेएम प्रदर्शनरत खिलाड़ियों (जो राष्ट्र के गर्व हैं) के पानी, बिजली, सुरक्षा, बिस्तर आदि जैसे बुनियादी नागरिक अधिकारों, के हनन के लिए दिल्ली पुलिस की निंदा करता है।
