बीते 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए आईपीएल मुकाबले के बाद बीच मैदान में गौतम गंभीर के साथ झड़प को लेकर विराट कोहली ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर अपना पक्ष रखा है। विराट ने बताया है कि उनकी इस विवाद में कोई गलती नहीं है और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने 100 फीसदी मैच फीस काटे जाने पर भी निराशा जताई है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि उन्होंने लखनऊ के खिलाड़ी नवीन-उल-हक या मेंटॉर गौतम गंभीर ने ऐसा कुछ कहा नहीं कि उन्हें इस तरह की सजा मिली। इस विवाद के कारण विराट और गौतम दोनों की 100 फीसदी मैच काट ली गई है, जबकि नवीन उल हक पर 50 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक आरसीबी और लखनऊ के बीच हुए मैच में मोहम्मद सिराज ने अपनी बाउंसर से नवीन-उल-हक को गुस्सा दिलाया था। कोहली ने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि उन्होंने सिराज को सिर्फ बाउंसर फेंकने को कहा था कि न कि नवीन को मारने को।
1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से हुआ था। इसी मैच के बाद विराट कोहली और लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच झगड़ा हो गया था। इसकी शुरुआत तब हुई, जब मैच के बाद काइल मायर्स कोहली से कुछ बात कर रहे थे। उसी दौरान गंभीर आते हैं और मायर्स को खींचकर वहां से ले जाते हैं। इसके बाद नवीन उल हक़ गुस्से में आते दिखते हैं और अगले ही पल गंभीर भी पलटकर आते हैं। केएल राहुल उन्हें हटाने की कोशिश करते हैं। विराट उनसे कुछ कहते हैं और फिर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो जाती है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इससे पहले मैदान पर भी विराट का नवीन उल हक और अमित मिश्रा से विवाद हुआ था।
