बनारस के लोगों ने बंदरों के उत्पात से बचने की अनोखी तरकीब निकाली है। इस जुगाड़ के तहत लोग अपने घरों के छत, बरामदे और दुकानों के बाहर लंगूर के कट आउट, पोस्टर और स्टैच्यू लगा रहे हैं। ये जुगाड़ खूब काम भी आ रहा है।
शहर के कबीर नगर, उपेन्द्र नगर, साकेत नगर के अलावा लक्सा, सिगरा और कई इलाकों में लोग इस अनोखी तरकीब को अपना रहें है। इसे जुड़े काम करने वालो के पास लंगूर के कट आउट के खूब ऑर्डर हैं। कबीर नगर निवासी अजीत कुमार ने बताया कि बंदर लंगूर से डरते और उन्हें देखकर दूर रहतें हैं। इसी कारण लोग अपने घर और दुकानों पर लंगूर के पोस्टर व कट-आउट लगा रहें हैं.
उन्होंने बताया कि पहले बंदर उनकी दुकान से कुछ न कुछ उठा ले जाते थे, लेकिन इस देसी जुगाड़ के बाद बंदरों ने दुकान से दूरी बना ली है। बंदरों के उत्पात की शिकायत कई बार लोगों ने नगर निगम से भी की, लेकिन जब निगम की ओर से बंदरो को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया तो बनारसियों ने अपने स्तर पर देसी इलाज ढूंढ निकाला, जो खूब कारगर भी है।
