पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से गो फर्स्ट एयरलाइंस की मुंबई के लिए दो फ्लाइट्स बंद हो जाने के बाद अब एयर इंडिया इसी साल फरवरी 2023 में बंद की जा चुकी अपनी फ्लाइट को दोबारा शुरू करेगी। इसके लिए एयर-इंडिया ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह फ्लाइट 20 मई से उड़ान भरेगी।
एयर इंडिया ने इस फ्लाइट के समय को टूरिज्म और व्यापार को ध्यान में रखते हुए चुना है। एयर-इंडिया की एयरबस अमृतसर से रोजाना मध्यरात्रि 1.35 बजे उड़ान भरेगी, जो अलसुबह 4.20 बजे मुंबई पहुंच जाएगी।
वहीं, मुंबई के छत्रपति शिवाजी राव इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यह फ्लाइट रात 10 बजे उड़ान भरेगी जो 2 घंटे 55 मिनट का सफर तय करने के बाद रात 12.55 बजे अमृतससर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
एयर-इंडिया के इस फैसले से व्यापारी और टूरिस्ट को बहुत सहूलियत हो जाएगी। मुंबई में बसे सिख सुबह गोल्डन टेंपल के दर्शन करके व वाघा बॉर्डर घूमने के बाद वापस एक ही दिन में मुंबई वापस रवाना हो सकते हैं।
अमृतसर से मुम्बई के लिए रवाना होने वाली यह फ्लाइट व्यापारियों के लिए भी फायदेमंद होने वाली है। अमृतसर के व्यापारी रात 1.35 बजे अमृतसर से फ्लाइट पकड़ सकते हैं और सुबह मुम्बई में अपने काम व मीटिंग्स खत्म करन के बाद रात दोबारा 10 बजे फ्लाइट पकड़ अमृतसर पहुंच सकते हैं।
