जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र के पादरली गांव में बुधवार शाम युवक की कुल्हाड़ी से हत्या के मामले ने तूल पकड़ने के बाद गुरुवार को जिलेभर में इंटरनेट सेवाएं आगामी आदेश तक बंद कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। मगर ग्रामीण अभी भी आरोपी के परिजनों को गिरफ्तार करने और एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि आहोर थाना क्षेत्र के पादरली गांव में 22 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक का गला काटकर 100 मीटर दूर फेंक दिया गया था। उसका शव मिलने से इलाके में खलबली मच गई। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों की काफी समझाइश के बाद शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। उसके बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। घटना के बाद से आरोपी का पूरा परिवार गायब है।
