जालोर जिले में भीनमाल उपखंड के मोरसीम गांव के एक डॉक्टर ने पारंपरिक तौर-तरीके से शादी की। डॉक्टर दिनेश देवासी ने पारंपरिक वेशभूषा में ऊंट पर बैठकर तोरण की रस्म अदा की।
दूल्हा दिनेश की बारात के सभी बाराती भी अपने समाज की वेशभूषा से सज धज कर आए। सभी ने लाल रंग का साफा और सफेद रंग की धोती कुर्ता पहन रखा था। डॉक्टर दिनेश अपनी होने वाली पत्नि मंजू देवासी पुत्री राणाराम देवासी सरनाऊ, जो पेशे से नर्सिगकर्मी है, उनके साथ पारंपरिक वेश-भूषा में फेरे लिए।
दूल्हा बने डॉक्टर दिनेश देवासी ने बताया, मेरे दादा और पिता ने अपनी संस्कृति व रीति-रिवाज को मानते हुए शादी की थी, तो मैं मॉर्डन क्यों बनूं। डॉक्टर दिनेश देवासी की इस पहल का शादी में उपस्थित सभी मेहमानों ने स्वागत किया।
