राजस्थान में शादी-समारोह को लेकर सीरवी समाज ने बड़ा निर्णय किया है। तय किया गया है कि शादी में दूल्हे के दाढ़ी बढ़ी हुई नहीं होनी चाहिए। वह क्लिन शेव होगा तभी शादी हो सकेगी। शादी से पहले किसी तरह का प्री-वेडिंग शूट नहीं होगा। विवाह से पहले वर-वधू के घूमने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही विवाह में निकाली जाने वाली बन्दोली में डीजे साउण्ड पर पाबंदी रहेगी।
विवाहों में ऐसी ही पाबंदियों का निर्णय कुछ दिन पहले कुमावत समाज ने भी लिया है। अब सीरवी समाज परगना समिति, पाली की सोनाई मांझी गांव में आयोजित बैठक में समाजबंधुओं ने कुकाराम परिहार की अध्यक्षता में सामाजिक परम्पराओं को जीवंत रखने और परम्परागत रीति-रिवाज के साथ सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया। समाज के विकास को लेकर समाजबंधुओं ने मंथन किया। विवाह को लेकर बैठक में किए गए निर्णय गुरु पूर्णिमा के बाद लागू होंगे। समाज के मीडिया प्रभारी जगदीश भायल ने बताया बैठक में पारत प्रस्ताव के अनुसार विवाह से पहले वर-वधु के फोटो शूट व वीडियो शूटिंग पर पाबंदी रहेगी। विवाह से पहले वर-वधु के घूमने जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है। विवाह में दूल्हा क्लीन शेव होना चाहिए। दाढी़ पर पाबंदी रहेगी। इसी प्रकार विवाह में हल्दी रस्म पर पाबंदी रहेगी और विवाह में निकाली जाने वाली बन्दोली में डीजे नहीं बजेगा।
