भाजपा सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बेहद घटिया बयान सामने आया है। उसने कहा, ये मुकदमा छुआछूत का है। सही छुआ, या गलत छुआ। छुआछूत का रोग लेकर देवियां (महिला पहलवान) आ गई हैं। पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके घर में भी मां-बेटियां और महिलाएं हैं।
बृजभूषण शरण सिंह महाराणा प्रताप की जयंती समारोह पर मऊ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वहां जनसभा को संबोधित करते हुए उसने कहा, जो पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं, वे आज तक नहीं बता पाए कि कब हुआ, कहां हुआ, क्या-क्या हुआ, कैसे-कैसे हुआ? सांसद ने कहा, रोहतक में खाप पंचायत हुई थी, उसमें यह तय हुआ कि सांसद जी का नार्को टेस्ट करा लिया जाए। शाम को मैंने बोल दिया कि मेरा नार्को करा लिया जाए। साथ ही आरोप लगाने वाली खिलाड़ियों का भी नार्को टेस्ट कराया जाए, जिससे षड्यंत्रकारियों का पता लगाया जा सके। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ये जो मुकदमा है, वह ‘बैड टच और गुड टच’ का है। ये छुआछूत का मुकदमा है।
बृजभूषण सिंह ने खुद की तुलना राम से करते हुए कहा, जैसे मंथरा ने रोल प्ले किया था, कैकेयी ने रोल प्ले किया था, वैसे ही विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आई हैं। उसने कहा, मंथरा ने भगवान राम को 14 साल के वनवास पर भेज दिया था, लेकिन राम वनवास नहीं जाते को कई चीजें अधूरी रह जातीं। जैसे राम कभी केवट से न मिलते, शबरी के जूठे बेर नहीं खाते और हनुमान व सुग्रीव से उनकी मित्रता भी नहीं होती। अंत में पापी रावण का अंत कैसे होता। बृजभूषण ने आगे कहा, मुझे लगता है कि भगवान ने मेरे लिए कुछ और काम निर्धारित किया है। मैं सबकुछ हो सकता हूं, लेकिन जो आरोप मुझ पर लगाए जा रहे हैं, ऐसा नहीं कर सकता।
सांसद ने कहा, पहले हजारों पहलवान धरना दे रहे थे और अब सिर्फ 3 पति और 3 पत्नी धरना दे रहे हैं। हम इस मंथरा को भी धन्यवाद देंगे जब परिणाम आ जायेगा।
बृजभूषण के बयान पर विनेश फोगाट ने पलटवार करते हुए कहा, हम एक महीने से धरने पर बैठे हैं। बृजभूषण घर पर आराम से हैं। हम कठिनाइयों के बावजूद यहां हैं। वे सुप्रीम कोर्ट नहीं है कि फैसला करेंगे कि किसका नार्को होगा या नहीं। नार्को बृजभूषण का होना चाहिए, ताकि सच सामने आ जाए। विनेश ने कहा, वो (बृजभूषण) महिलाओं का अपमान कर रहा है, ये सब छुआछूत की बात करके। उसके भी घर में मां, बेटी और लड़कियां है। अगर उनके साथ ऐसी घटना होती तो क्या वो छुआछूत की बात करता। वो महिलाओं का अपमान कर रहा है। वो जब टीवी पर महिलाओं का अपमान कर रहा हैं. तो सोचिए बंद कमरे में कैसे लड़कियों के साथ बर्ताव करता होगा ?
ठाकुर पर भी निशाना–एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली विनेश फोगाट ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ठाकुर ने पहलवानों का अपमान किया है। जब यौन उत्पीड़न की शिकार पहलवानों ने खेल मंत्री को अपनी आपबीती सुनाई तो उन्होंने उनकी आंखों में आंखें डालकर सबूत मांगे। फोगाट ने बताया कि ओवरसाइट कमेटी के सदस्यों ने भी ऐसा ही किया। विनेश ने कहा कि यौन उत्पीड़न के बारे में बार-बार बात करना शिकायतकर्ताओं के लिए यातना जैसा है। उन्हें यौन उत्पीड़न के बारे में एक बार नहीं बल्कि कई बार बात करनी पड़ी है। कभी ओवरसाइट कमेटी से, कभी पुलिस और कभी भारतीय ओलंपिक संघ की कमेटी के सामने।
