राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते जयपुर सहित प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में आज दोपहर झमाझम बारिश हुई। गुलाबी नगरी में सुबह से ही बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलीं। दोपहर बाद अचानक मौसम पलटा और आसमान में काली घटाएं छा गई। इसके बाद जयपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। कई जगह ओलावृष्टि की भी सूचना है। मौसम बदलने से जयपुरवासियों को गर्मी से काफी राहत मिली। वहीं, वाहन की दिन में भी लाइट जलानी पड़ी।
जयपुर में बुधवार सुबह 10 बजे बाद मौसम अचानक बदला। बादल छाने के साथ ही तेज हवा चलने लगी। अंधड़ से आसमान मटमैला हो गया। चारदीवारी, विद्याधर नगर, जलमहल रोड, दिल्ली बाइपास, ट्रांसपोर्ट नगर सहित कोटपूतली, शाहपुरा, जमवारामगढ़, बस्सी और आमेर में ऐसा ही मौसम देखने को मिला। दोपहर बाद जयपुर में दिन में रात जैसा नजारा दिखने को मिला। शहर के बाइस गोदाम, सी स्कीम, रामबाग सर्किल, टोंक रोड, नंदपुरी, ज्योति नगर सहित कई इलाके में बारिश हुई। मानसरोवर तथा कुछ जगहों पर करीब 5 मिनट तक ओले गिरे।
मौसम विभाग ने जयपुर शहर, अजमेर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना भी जताई है। विभाग ने मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की सलाह दी है।
