जयपुर शहर में पंजीकृत होने वाले वाहनों को अब आरटीओ की ओर से आरजे-60 सीरीज के नंबर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि नंबरों की पुरानी सीरीज आरजे- 45 और आरजे-14 खत्म हो रही है। ऐसे में आरटीओ ने नई सीरीज जारी की है।
जानकारी के अनुसार फाइव सीटर वाहनों के लिए नए नंबरों की सीरीज उपलब्ध नहीं है। आरजे-14, जो दोपहिया वाहनों को दी जाती है, उसके नंबर खत्म हो रहे हैं। आगे से आरजे-14 और आरजे-45 दोनों ही वाहनों की नंबर पंजीकरण व्यवस्था को खत्म कर आरजे-60 में वाहनों का पंजीकरण किया जाएगा। जयपुर आरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जयपुर शहर में अब तक वाहनों के नंबर आरजे 45 में रजिस्टर्ड किए जा रहे थे, लेकिन अब आरजे 45 की सीरीज खत्म होने के चलते नई सीरीज आरजे-60 में वाहनों को नंबर दिया जाएगा।
