कांकेर जिले के पखांजूर में अपना महंगा मोबाइल फोन ढूंढने के लिए डैम से लाखों लीटर पानी बहाने के मामले में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को सस्पेंड कर दिया गया है। जिला उत्तर बस्तर कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला द्वारा जारी निलंबन आदेश में लिखा है, पखांजूर खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास ने अपना मोबाइल ढूंढने के लिए लगातार चार दिनों तक परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर से स्केल वाय के बीच लगभग 21 लाख लीटर पानी बहा दिया। इसको लेकर एसडीएम पखांजूर से जांच कराई गई। उनकी रिपोर्ट के अनुसार राजेश विश्वास ने बिना अनुमित से जलाशय के वेस्ट वियर का 41104 क्यूबिक मीटर पानी खाली कर दिया। उसने किसी सक्षम अधिकारी से अनुमित नहीं ली और पद का दुरुपयोग करते हुए भीषण गर्मी में लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहा दिया। यह उनका अशोभनीय आचरण है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
राजेश विश्वास सोमवार को छुट्टी मनाने खेरकट्टा परलकोट जलाशय पहुचे थे, जहां उनका फोन खेरकट्टा परलकोट जलाशय के पानी में गिर गया। एक लाख कीमत के मोबाइल को खोजने स्थानीय लोग पानी में उतरे, जब फोन नहीं मिला तो 4 दिनों तक 30 एचपी के 2 डीजल पम्प लगाकर पानी को खाली किया गया। फिर फोन को निकाला गया। जितना पानी व्यर्थ बहाया गया, उससे डेढ़ हजार एकड़ भूमि की सिंचाई हो सकती थी।
इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने बताया कि सेल्फी लेते वक्त उनका फोन फिसल कर गिर गया था। गोताखोरों की कोशिश के बाद भी फोन नहीं मिला तो जल संसाधन के एसडीओ ने उनसे कहा कि इस पानी का इस्तेमाल नहीं होता, तब पानी को बाहर निकाला गया। वहीं,जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी राम लाल ढिवर ने पत्रकारों को बताया कि 5 फीट तक पानी को खाली करने की इजाज़त मौखिक तौर पर दी गई थी, लेकिन उससे ज्यादा पानी बहा दिया गया। हालांकि 3-4 दिनों तक गहरे पानी में रहने की वजह से फोन चालू नहीं हो पाया।
